मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) को उस वक्त स्वागत समारोह के बीच नहाना पड़ा जब अशोकनगर में किसी शरारती तत्व ने स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली घुसा (itching powder) दी. इससे लगातार मंत्री के शरीर में खुजली होने लगी. सोशल मीडिया (social media) पर अब इस घटना का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुजली से बेहाल मंत्री ने गांव में नहाया, अपने कपड़े बदले, तब उन्हें राहत मिली.
ये भी पढ़ें : Bihar News : अवध असम एक्सप्रेस का AC कोच में भरा धुआं, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भाजपा की विकास यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे.