नोएडा के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ (lucknow)में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो (video)में महिला का एक शख्स पर चिल्लाती और उसकी ओर झपट्टा मारती नजर आ रही है. खास बात यह है कि महिला के साथ उसकी मां भी मौजूद थी. वायरल वीडियो गौतमपल्ली (gautampalli)थाना क्षेत्र के जियामऊ पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.
ये भी देखे:योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में होगी 10 हजार भर्ती
मां-बेटी का बवाल
बताया जा रहा है कि युवती और उसकी मां कार से पेट्रोल पंप (petrol pump)पर पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक उनकी कार में हैंड-ब्रेक नहीं लगी थी. कार ढलान पर होने के चलते पीछे खड़ी एक कार से टकरा गई. जिसको लेकर कार मालिक से विवाद हुआ था. वीडियो में एक युवक कह रहा है कि उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके चलते शीशा टूट गया. इस बात पर वह युवक पर बुरी तरह भड़क गई और महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
वीडियो में सुनाई दे रहा है युवक महिला से शालीन तरीके से बातें कर रहा है. लेकिन महिला और उसकी मां युवक की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है. ये दोनों युवक के वीडियो बनाने से नाराज थीं. इसके बाद महिला भी अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (viral)करने की बात करने लगी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक गलती महिला की थी और वो चिल्ला भी रही थी.
ये भी देखे: 'रेप कैपिटल' बनी दिल्ली, जानिए कौन सा शहर है सबसे सुरक्षित?