मॉडल्स के लिए मशहूर Miami Beach से इस बार दिल को दहला देने वाला दृश्य सामने आया है. यहां के South Beach पर तैराकी कर रहे लोगों से कुछ ही दूरी पर एक हेलीकॉप्टर अचानक आ गिरा.
वीडियो फुटेज में, यूरोपियन स्टैंडर्ड टाइम 1:10 बजे आसमान से तेजी से गिरता हुआ हेलिकॉप्टर दिखाई दे रहा है. जब हेलिकॉप्टर गिरा तब सैंकड़ों swimmers और paddlers फ्लोरिडा के मौसम का मजा ले रहे थे.
हालांकि, राहत की बात ये रही इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. हेलीकॉप्टर में जो दो लोग सवार थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि उनकी हालत स्थिर है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस बीच Beach के इस हिस्से को बंद रखा गया है.
ये भी पढ़ें:TOP 10: मजीठिया के बयान से पंजाब पॉलिटिक्स में बढ़ी हलचल, देखें देश-दुनिया की टॉप-10 खबरें