कहते हैं शौक से बड़ा कुछ नहीं होता, ऐसा ही एक नजारा IPS देवेंद्र और IAS अपराजिता की शादी में भी देखने को मिला. यूं तो आपने अक्सर डोली वाली कार में दुल्हन को विदा होते हुए देखा होगा लेकिन IPS देवेंद्र अपनी नई नवेली दुल्हन की डोली के लिए हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गए. चौंकिए मत, ये बिल्कुल सच है.
हेलीकॉप्टर में सवार होकर जब नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल पहुंची तो हर देखने वाला दंग रह गया. IPS देवेंद्र के गांव में जैसे ही हेलीकॉप्टर पहुंचा तो ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी...भई, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
बता दें कि खासौली गांव के दयानंद रूयल के बेटे देवेंद्र रूयल ओर भरतपुर के डॉ.अमर सिंह सिनासिनिवार की आईएएस बेटी अपराजिता की शादी सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर हुई.
Maharashtra: फोन में Porn देखने पर की बेटे की हत्या, कातिल बाप ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम