दिल्ली (delhi) के नांगलोई मेट्रो स्टेशन (nangloi metro station )के मेट्रो ट्रैक पर एक युवक का टहलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक मेट्रो ट्रैक पर बेपरवाह होकर घूमता दिखाई दे रहा है. इस दौरान मेट्रो ट्रैक के नीचे खड़े लोग खूब शोर मचा रहे हैं, लेकिन युवक किसी की तरफ ना देखता है और ना कुछ कहता है और देखते ही देखते वहां से गायब हो जाता है.
ये भी देखे :राजस्थान में बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, कहा-उन्होंने एक मारा, हमनें 5 मारे
कहां गायब हुआ मेट्रो पर वॉक करता आदमी
इस वीडियो को आमिर खान नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है, जिसके बाद ये सोशल मीडिया (social media)पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो viral video)पर अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि युवक दोपहर के भोजन के बाद वॉक कर रहा है, तो कोई लिख रहा है कि वो मेट्रो कहां है ये देखने जा रहा है. वहीं कई यूजर्स लिख रहे हैं कि ये आदमी था या भूत, क्योंकि युवक देखते ही देखते गायब हो गया. वहीं कई लोग इसे सुरक्षा में बड़ी लापरवाही बता रहे हैं.
ये भी पढ़े :CBI के बाद अब ED के रडार पर सिसोदिया , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच संभव