इस वीडियो(Video) को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये शख्स बाइक(Bike)पर बैठकर जिंदा सांप (Snake) को ऐसे खा रहा है कि जैसे कोई खाने की चीज हो. सांप को वो नोंच-नोंच कर खा रहा है. उसके चारों तरफ पब्लिक भी जमा हो गई है और सब हैरानी से उसे देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Birth of baby whale: कैमरे में कैद हुआ बच्चे को जन्म देती व्हेल का वीडियो
यूट्यूब पर शेयर किया गया यह वीडियो Gulte.com नाम के चैनल पर है और 2 साल पुराना है. हालांकि ये नहीं पता कि ये किस जगह का वीडियो है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें यह वीडियो भारत में ही कहीं पर शूट किया गया है.
ये भी पढ़ें-Hyderabad Viral Video: मम्मी पापा को मत बताना, कैंसर से जूझ रहे 6 साल के बच्चे ने डॉक्टर से मांगा प्रॉमिस