Mamata Banerjee in Spain: अपनी तेज तर्रार भाषण शैली और बारीक सियासी चाल के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच अब ममता बनर्जी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ममता बनर्जी इन दिनों स्पेन में मौजूद हैं. यहां उन्होंने गुरुवार सुबह जॉगिंग करती नजर आईं.
इंस्टाग्राम हैंडल पर सीएम ममता शेयर किया
इसका वीडियो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में सीएम ममता के साथ उनके कई साथी भी मौजूद हैं. बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी फुटबॉल खेलती नजर आ चुकी हैं. खास बात यह है सीएम ममता बर्नजी चुनाव प्रचार के दौरान खेल की मदद से अपने अभियान को दिलचस्प बनाने के लिए जानी जाती हैं.