इंडिया की जर्सी पहने, गुस्से में मेडल्स पटककर अपना दर्द बयां करती ये महिला भारत की मूक-बधिर शतरंज चैंपियन मलिका हांडा (Malika Handa) हैं. तैश में लाल ये दिव्यांग खिलाड़ी दरअसल पंजाब सरकार (Punjab Govt) पर उनके वादे से मुकरने पर बरस रही हैं. आपकी स्कीन पर दिख रही वीडियो के पास एक पोस्ट लिखा है. जिसमें मलिका हांडा आरोप लगा रही हैं कि, राज्य सरकार ने उनसे नौकरी और कैश अवॉर्ड देने का वादा किया था, पर कई साल गुजरने के बावजूद उस बात पर अमल नहीं किया गया.
मलिका ने आगे कहा कि, खेल मंत्री परगट सिंह से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने पल्ला झाड़ लिया, और कहा कि, वादा पूर्व मंत्री ने किया था मैंने नहीं, सरकार कुछ नहीं कर सकती. मलिका ने पंजाब सरकार पर उनके पांच साल बर्बाद करने का आरोप लगया है.
ये भी पढ़ें। Cordelia Cruise: मुंबई-गोवा क्रूज शिप पर एक शख्स कोरोना संक्रमित, समुद्र में 2000 लोग फंसे
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, खेल मंत्री परगट सिंह को टैग करते हुए लिखा- मैं बहुत आहत हूं. बता दें कि मलिका ने शतरंज में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने सात बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है, तो अंतरराष्ठ्रीय चैंपियनशिप में भी झंडे गाड़े हैं.