Maharashtra: अवैध शराब तस्कर अक्सर शराब की बोतलें (Liquor bottles) छिपाने के लिए नई-नई तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. अब महाराष्ट्र के वर्धा से ऐसी ही खबर आई है. जहां अवैध शराब (illicit liquor) की जमाखोरी की सूचन मिलते ही पुलिस एक महिला तस्कर के घर तलाशी लेने पहुंची.
ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS: चीनियों ने किया था अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक, सरकारी रिपोर्ट से खुलासा
लेकिन, पुलिस के तब होश उड़ गए, जब घर के मंदिर के नीचे बने बॉक्स से शराब की बोतलें निकली. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.