श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) पर भाईचारे और धार्मिक सद्भाव का बेहद अनूठा नजारा देखने को मिला. सऊदी अरब (Saudi Arab) के मक्का (Makka Masjid) से हज कर लौटे मुस्लिमों का कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) ने इस्लामी धर्म गीत गाकर और गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मऊ सदर से विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी (Abbas bin Mukhtar Ansari) ने भी वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'कश्मीरी पंडितों ने एयरपोर्ट के बाहर ‘नात‘ गाया और हजयात्रियों को हज से लौटने पर बधाई दी. इस मुहब्बत को राजनीति की नज़र ना लगे.'
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
तीर्थयात्रियों का मुस्लिमों ने किया था स्वागत
बता दें कि कश्मीर से 145 हज यात्रियों का ये पहला जत्था श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरा है. जिसका कश्मीरी पंडितों ने स्वागत किया. इस बार जम्मू-कश्मीर के 7000 सहित भारत के कम से कम 80 हजार हाजी यात्रा पर गए है. इससे पहले अमरनाथ यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों का भी स्थानीय मुस्लिमों ने दिल से स्वागत किया था.