Karnataka Police: कर्नाटक के कुलबुर्गी (Kulburgi of Karnataka) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. यहां भरे बाजार में पुलिस ने एक शख्स के पैरों पर गोली चला दी (Police shot at a man's feet). दरअसल यहां एक सिरफिरे ने भीड़भाड़ वाले बाजार में आतंक मचाना शुरू कर दिया. हाथ में चाकू लेकर वो लोगों को डरा रहा था. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को चाक़ू फेक कर सरेंडर करने को कहा, जब शख्स नहीं माना तो पुलिस ने उसके पैरो पर लगातार दो गोली चला दी. इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Bihar News: समस्तीपुर में दो किलोमीटर की रेलवे पटरी चोरी, किसकी मिलीभगत से हुई ये घटना?