Karnataka: भारी भीड़ के बीच अचानक मंदिर के रथ के गिरने से मचे हड़कंप की ये तस्वीर कर्नाटक के चामराजनगर जिले (Chamarajanagar) में स्थित चन्नप्पनपुरा गांव (Channappanapura) की है. जहां मंगलवार सुबह लोग वीरभद्रेश्वर मंदिर (Veerabhadreshwara Temple) के रथ के साथ जुलूस निकाल कार्तिक मास का उत्सव मना रहे थे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: 'दारूबाज' बंदर से परेशान जनता, लोगों से छीनकर गटक जाता है बीयर
लेकिन, मंदिर परिसर में ही अचानक मंदिर के रथ का बड़ा हिस्सा श्रद्धालुओं की भीड़ के ऊपर ही गिर गया. हालांकि, गनीमत रही कि लोग वक्त रहते हट गए और इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि रथ के पहिए के टूटने की वजह से ये हादसा हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.