जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार बारिश के बीच भूस्खलन (landslide) ने परेशानी बढ़ा दी है. लैंडस्लाइड की वजह से सड़कों पर गिरते बड़े-बड़े चट्ठानों का एक ऐसा ही डराने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ी से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग (Jammu and Kashmir Highway) पर बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. जिसकी चपेट में आने पर किसी शख्स की जान बचना मुश्किल होता. वीडियो में गिरते चट्टानों के नीचे आए एक वाहन का हश्र देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अचानक हुआ ये भूस्खलन कितना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
वहीं, पत्थरों के गिरने से जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर लोहे की सुरंग (iron tunnel) भी क्षतिग्रस्त हो गई है, और हाईवे भी बंद है. जिस कारण बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं. ये घटना गुरुवार शाम की है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा हाईवे पर गिरे पत्थर को हटाने का काम जारी है. जबकि हाईवे पर फंसे वाहनों को पुलिस द्वारा घाटी के अन्य मार्गों से रवाना किया जा रहा है.
CHINA WARNED AMERICA: 'जो आग से खेलेगा, वो खुद जल जाएगा' चीन की अमेरिका को धमकी