Bareilly Dance video Viral : हंसते-खेलते इंसान को कैसे मौत अपने आगोश में ले लेती है, यह आप इस वीडियो को देखने के बाद अच्छे से समझ सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल (viral )हो रहा यह वीडियो बरेली (bareilly)का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स डांस फ्लोर (dance floor)पर नाचते-नाचते अचानक से मौत के मुंह में चला गया.
ये भी देखे :जम्मू में नेताओ का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी ,आजाद के समर्थन दिया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक प्रभात प्रेमी ( prabhat premi) बर्थडे सेलिब्रेशन में आए हुए थे. जश्न के दौरान प्रभात डीजे की धुनों पर थिरकने लगे. प्रभात कुमार करीब सवा मिनट तक नाचते रहे और अचानक नाचते-नाचते वो सिर के बल फ्लोर पर ही गिर गए. यह नजारा देख पार्टी में मौजूद सभी लोगों के हाथ-पांव फूल गए. प्रभात कुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रभात को हार्ट अटैक (heart attack )आया था.
ये भी पढ़े:घरेलू हिंसा की शिकार हुई AAP विधायक बलजिंदर कौर, पति ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़, VIDEO वायरल