HDFC online meeting viral video: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ऑनलाइन मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बैंक का एक अधिकारी अपने जूनियर को गाली देता दिख रहा है. अब इस मामले में बैंक ने गाली-गलौज (abusing colleagues) करने वाले अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है और मामले की आगे भी सही तरह से जांच की बात कही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर बैंक की ऑनलाइन मीटिंग (online meeting) के दौरान एक सीनियर अधिकारी ने अपने जूनियर को बीमा पॉलिसी ना बेच पाने के कारण गाली दी थी. वायरल वीडियो में अधिकारी जूनियर पर बैंकिंग और इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री न होने के कारण चिल्लता दिख रहा था. वीडियो में कर्मचारी बंगाली भाषा में बात करते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने बैंक के कामकाज की कड़ी आलोचना की थी. जिसके बाद बैंक ने कार्रवाई करते हुए कहा कि. बैंक किसी भी कर्मचारी के साथ इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करता.
यहां भी क्लिक करें: Delhi: होटल में मस्ती करने के बाद तीन लाख का बिल चुकाए बिना रवाना शख्स, मुकदमा दर्ज