अक्सर आपने इंसानों को लापरवाही से रोड क्रॉस करते हुए देखा होगा... कभी जान पर खेलकर तो कभी सामने वाले पर धौंस जमाकर, गाहे-बगाहे ऐसे मोमेंट्स से आप जरूर दो-चार हुए होंगे. आपका भी जरूर ऐसे रोड क्रॉस करने वाले हादसों से सामना कभी ना कभी हुआ ही होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे हिरण से मिला रहे हैं जिसका IQ लेवल कमाल का है.
ये वीडियो TansuYegen नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है जो वायरल है... वीडियो में एक हिरण को रोड क्रॉस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखने के बाद तो अब आप भी यही कह रहे होंगे कि भई इसका Patience तो वाकई कमाल है. जापान के नारा शहर के इस वीडियो में जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़ा ये हिरण पहले ट्रैफिक को सावधानीपूर्वक देखता है और उन्हें क्रॉस करने देता है.
इस दौरान उसमें किसी भी तरह की हड़बड़ाहट नहीं दिखती. जैसे ही सभी कार स्टॉप हो जाती हैं तो वो चुपचाप किसी सभ्य नागरिक की तरह सड़क पार कर लेता है. हिरण की समझदारी को जिसने भी देखा वो इसका कायल हो गया.
Kullu: कुल्लू में दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर से किया गया एयरलिफ्ट