साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram) में सड़क पर खतरनाक स्टंट (dangerous stunts) करने का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. जिसमें सफेद रंग की कार की छत पर एक युवक बीयर पीते और पुशअप मारते हुए दिखाई दे रहा है. युवक दो दोस्त भी कार से खिड़की से बाहर निकले हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update : 4 जून तक दिल्ली में मौसम रहेगा सुहाना...उत्तर भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर
चलती कार पर पुश-अप (push-ups on a moving car) लगाने का वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) भी एक्शन आ गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर एक शख्स को हिरासत में लिया और बाकी युवकों को तलाश कर रही है. पुलिस ने कार मालिक पर भी 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना ठोा है. फिलहाल ये पता नहीं चला है कि ये वीडियो कब का है?