Ghost in Varanasi : महादेव की नगरी वाराणसी (Varanasi) की एक कॉलोनी में भूत (Ghost video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रात के अंधेरे में कोई सफेद कपड़ा पहनकर छतों पर चलते और छत की दीवार के सहारे नीचे उतरते दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत (panic in people) का माहौल है.
Bihar News: RJD नेता ने नीतीश को दी आश्रम खोलने की सलाह, JDU ने भी दिया जवाब
पूरा मामला भेलूपुर थाना स्थित VDA कॉलोनी (Bhelupur Thana VDA Colony) का है. वायरल हो रहे इस वीडियो में छत पर सफेद कपड़ा लपेटे कोई साया दिखाई दे रहा है. जो हवा के झोकों की तरह लहरा रहा है. दावा किया जा रहा है कि कमरे में कैद हुई ये तस्वीर, भूतों की है.
भूत के टहलने का कथित वीडियो सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं. आलम ये है कि लोग रात में अपने बच्चों को कहीं भेजने से भी डर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कुछ लोगों की ओर से ऐसा डर का माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है.
Ahsaan Qureshi Interview: 'बंद मुट्ठी लोगों की मदद करते थे राजू भाई', एहसान कुरैशी ने सुनाए किस्से