सांप का कटा हुआ सिर अगर आपको अपने वेज खाने में मिले! तो? जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है तुर्की से जर्मनी जा रही एक फ्लाइट में. ब्रिटिश मीडिया कंपनी द इंडीपेंडेंट ने एविएशन ब्लॉग, वन मील एट ए टाइम (One Mile at a Time) के हवाले से बताया है कि ये चौंकाने वाली घटना सनएक्स्प्रेस (SunExpress) की फ्लाइट में 21 जुलाई को हुई. ये फ्लाइट तुर्की के अंकारा (Ankara) से जर्मनी के डसलडॉर्फ (Dusseldorf) जा रही थी.
ये भी पढ़ें| 5G Auction शुरू, बदल जाएगा कॉल और इंटरनेट यूज करने का तरीका, जानिए क्या होगा फायदा
केबिन क्रू के सदस्यों ने दावा किया कि उन्हें सब्जियों और आलू के बीच में छिपा हुआ छोटे सांप का सिर दिखा. ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दिखता है कि सांप का कटा हुआ सिर खाने की ट्रे के बीच में रखा हुआ है. एयरलाइंस कंपनी ने इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आए फूड सप्लायर का कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.