Viral video: रील बनाने, वायरल होने और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर बनने की सनक कितनी ख़तरनाक हो सकती है, इसकी एक मिसाल मुंबई की सड़क पर देखने को मिली. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पिता को अपनी बच्ची को बाइक पर आगे बिठाकर स्टंट करते देखा गया.
यह वीडियो ट्विटर पर “Roads of Mumbai” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ट्वीट में कहा गया है, “इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स के लिए बच्चे कुछ और नहीं बल्कि लाइक्स और इंगेजमेंट पाने का जरिया भर हैं. ऐसे पोस्ट्स को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.”
ट्विटर हैंडल से महिला और बाल विकास मंत्रालय को टैग करके ऐसे मामलों में दखल देने के लिए कहा गया है.
पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग सिर्फ एक रील बनाने के लिए सड़क पर जानलेवा स्टंट करते नज़र आते हैं.