Emergency Landing: नोज लैंडिंग गियर में दिक्कत आने के बाद एक प्रीमियर IA विमान (VTKBN) को मंगलवार को बेंगलुरु के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एचएएल के प्रवक्ता के मुताबिक इस प्राइवेट विमान के गियर में दिक्कत आ गयी थी. इसको देखते हुए इसको तत्काल लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. उनका कहना है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और रनवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आपको बता दें कि विमान को बगैर नोज वील के लैंडिंग करानी पड़ी.
ये वीडियो 11 जुलाई की है लेकिन ये 12 जुलाई को सामने आयी है. वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्टन ने पायलट की तारीफ की है.
Viral Video: कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी, बिजली के पोल से लगाया छलांग- देखिए video