केरल (Kerala) से एक अजीबोगरीब चालान (Fine) का मामला सामने आया है. यहां एक इलैक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) मालिक का चालान इसलिए कर दिया गया क्योंकि उसके पास स्कूटर का वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र ((Pollution Under Control) नहीं था. सोशल मीडिया पर जुर्माने की ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है कि ये चालान 6 सितंबर को केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी में जारी किया गया था. कई यूर्जस ने इस मामले को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से देखने की अपील की है.
न्यूज वेबसाइट कार्टोक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया, " जिस स्कूटर का चालान किया गया वो स्कूटर एथर 450X(Ather 450X) था. इसे साल 2018 में बेंगलुरु स्थित कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर की थर्ड जनरेशन ने इस साल जुलाई में बाजार में एंट्री की थी." चालान की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें चालान की राशि 250 रुपये है. इस रसीद में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213(5)(ई) का भी उल्लेख है.
ये भी पढ़ें-Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या है खासियत?
बता दें कि एथर स्कूटर 5.4 kW ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर और 2.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है. यह स्कूटर 3.9 सेकेंड में शून्य से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 75 किमी तक चलता है.
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat: जहां दिया गया सोनाली को ड्रग्स, उस कर्लीज क्लब पर बुलडोजर चलते ही आ गया SC का आदेश