बागेश्वर धाम (bageshwar dham) के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो मोर के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. मोर अपना पंख फैलाए हुए हैं और बाबा उस पंख की तरह अपनी बांह फैलाए देखे जा सकते हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें ढोंगी कह रहा है. ये वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है. दरअसल धीरेन्द्र शास्त्री अलग अलग राज्यों में घूमकर अपना दरबार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में वो गुजरात की यात्रा पर हैं.
सूरत में दिव्य दरबार में हिन्दू राष्ट्र और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि "जिस दिन गुजरात में...भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे. उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा. भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिन्दुस्तान की जरूरत है. पाकिस्तान से पीओके संभल नहीं रहा है.