दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में एक नया वाकया (Incident) हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. पिछले हफ्ते एक लड़की जहां अपने पहनावे से चर्चा में आ गई थी, तो अब दो महिलाओं की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है. वीडियो (Video) में दोनों महिलाएं आपस में लड़ती दिखाई दे रही हैं.
ये भी देखें: कहां 'पिघल' गये नागालैंड के BJP चीफ ? फिर चर्चा में एलोंग का पोस्ट
बता दें इस वीडियो को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने Twitter हैंडल से शेयर किया. साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा- दिल्ली मेट्रो में एक और सीन! आपको बता दें इस क्लिप को लाखों लोगों ने देखा और शेयर भी किया है. दो महिलाओं की लड़ाई की इस क्लिप में जब बात बढ़ गई तो एक महिला ने दूसरी महिला पर पेपर स्प्रे छिड़क दिया.
ये भी देखें: भोपाल में हनुमान चालीसा और इफ्तार एक साथ, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
दरअसल, दोनों महिलाएं सीट को लेकर बहस करती हैं. अचानक ही उनकी बहस हाथापाई में बदल जाती है, जिसके बाद एक महिला पेपर स्प्रे छिड़क देती है. इस दौरान दोनों महिलाएं अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करती दिखाई दीं.