फिल्म 'जब वी मेट' का 'ये इश्क़ हाय, बैठे-बिठाए जन्नत दिखाए', ये सॉन्ग तो आपको बाय हार्ट याद होगा...लेकिन कैसा हो अगर कोई कहे कि ये रिस्क हाय, बैठे-बिठाए हड्डी तुड़वाए! क्यों चौंक गए ना... इसकी रिदम आपको सुनने में जितनी अजीब लगी है, उससे कहीं हैरान कर देने वाला है ये वीडियो जिसे दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है.
दरअसल, इस वीडियो में एक लड़का बैक सीट पर लड़की को बैठाकर इतनी रफ बाइक चला रहा है कि पहली नजर में तो वो किसी गेम का वीडियो लगता है...लहराती बाइक पर जब लड़के को किक नहीं मिली तो उसने बाइक को एक टायर पर चलाना शुरू कर दिया और आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था... दोनों धड़ाम से गिर पड़ते हैं और बाइक से चिंगारी निकलने लगती है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- Drive safe. इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
Delhi Metro Viral Video: जब दिल्ली मेट्रो बनी अखाड़ा! जमकर चले लात-घूंसे, Viral हुआ वीडियो