Delhi Metro poll dance: दिल्ली मेट्रो से आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Delhi Metro Viral Video) होते रहते है. हद तो तब हो गई जब मेट्रो में दो लड़कियों पोल डांस करते हुए दिखाई दी . बैकग्राउंड में शशि कपूर और परवीन बॉबी का हिट सांग 'मै तो बेघर हूँ' सुनाई दे रहा है और इस सांग पर दो लड़कियां थिरकती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल अभी दोनों लड़कियों की पहचान नहीं की जा सकी है.
Delhi Metro Viral Video: जब दिल्ली मेट्रो बनी अखाड़ा! जमकर चले लात-घूंसे, Viral हुआ वीडियो
DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) के द्वारा निर्देशित तमाम तरह की गाइडलाइन्स के बाद भी इस तरह की घटनाये कम होने का नहीं ले रही है. अभी हाल हो में दिल्ली मेट्रो से एक किन्नर का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे वो पैसेंजर्स से पैसे मांगती नजर आ रही थी.