ये तस्वीरें मानवता पर दाग हैं. जानवरों के साथ जो भी सलूक नहीं किया जाता है, उससे भी बदतर सलूक इस शव के साथ बेगुसराय में किया गया. यहां एक लावारिश लाश को गड्ढे से निकालने के बाद उसे रस्सी से बांधकर सड़क तक लाया गया. इसके बाद शव को ट्रक से लादकर अस्पताल तक लाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद भी शव को रस्सी से खींचकर ही स्ट्रेचर पर डाला गया. स्ट्रेचर पर डालने के बाद उसे ऐसे ही पोस्टमॉर्टम रूम तक लाया गया. मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक, 27 जुलाई को लाखो गांव के एक गड्ढे में अज्ञात शख्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी. लाश सड़ चुकी थी और उससे बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसवालों ने लाश दूर से देखने के बाद सफाई कर्मचारियों को बुलाया और इसके बाद लाश के पैर में रस्सी बांधकर उसे घसीटकर सड़क तक लाया गया. इसे पूरे मामले में पुलिस ने एंबुलेंस तक बुलाना जरूरी नहीं समझा. वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है.