ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral video) हो रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ (Crocodile) सड़क पार करते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है. जहां विश्वामित्री नदी में 300 से अधिक मगरमच्छ रहते हैं. हर साल मानसून के दौरान लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) से नदी में ओवरफ्लो होने लगते हैं. जिसके कारण मगरमच्छ नदी से बाहर आने लगते हैं और सड़क पर घूमते दिखाई देने लगते हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
वायरल वीडियो जम्बूवा गांव (Jambuwa Village, Vadodara) का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ सड़क पार कर रहा है. इस मगरमच्छ को जाता देख वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार रुक जाते हैं और दूर खड़े होकर मगरमच्छ के जाने का इंतजार करते हैं. बतादें कि इन इलाकों में जैसे-जैसे बाढ़ आती है, मगरमच्छ नदी से बाहर निकलने लगते हैं और इमारतों के पास तैरने लगते हैं.
Viral Vedio: MP में पानी में स्कूली बस, ड्राइवर की गलती से घंटों फंसे रहे 25 स्कूली बच्चे