Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला जब अपने प्रेमी से नाराज़ एक महिला करीब 150 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गई. हद तो तब हो गई जब उसे मनाने के लिए उसका प्रेमी भी उसी हाई टेंशन टावर चढ़ गया.
यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे तक चलता रहा. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और भीड़ में से किसी ने पुलिस को फोन किया. पुलिस भी काफी देर तक हैरान मूकदर्शक भी भूमिका में रही. आखिरकार करीब दो घंटे बाद दोनों को समझा-बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि जिस वक्त दोनों टावर पर चढ़े थे उस वक्त टावर में लगातार करंट आ रहा था. खुशकिस्मती से दोनों किसी तरह के हादसे से बच गए.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों में कोई मामूली विवाद हुआ था जिससे नाराज़ होकर प्रेमिका टावर पर चढ़ गई थी. छत्तीसगढ़ में पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं जब लोग हाईटेंशन टावर पर चढ़ गए.