अमृतसर(Amritsar) में स्वर्ण मंदिर(Golden Temple) के पास हैरान करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि स्वर्ण मंदिर के पास मार्केट में तंबाकू के सेवन कर रहे एक युवक को दो निहंग सिखों ने मौत (murder) के घाट उतार दिया. निहंगों के साथ एक अन्य शख्स भी युवक के साथ मारपीट करता दिख रहा है. ये सारी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.
सिख निहंगों ने तलवार से वार किया
वायरल वीडियो (Viral video) में दिख रहा है कि दो निहंग सिख (Nihang Sikhs) बाइक सवार युवक को रोककर उससे बातचीत कर रहे हैं और उसे तंबाकू का सेवन (chewing tobacco) करने से रोक रहे हैं. इसी बीच बहस शुरू हो जाती है और सिख निहंग युवक पर हमला करता है, जिसके बाद युवक बाइक से उतरकर दोनों निहंग सिखों से मुकाबला करता दिख रहा है, इस बीच एक निहंग सिख की पगड़ी उतर जाती है. दोनों निहंग सिख उस पर तलवार से हमला करते दिख रहे हैं. इसी बीच एक तीसरा युवक जिसने पगड़ी पहनी है आता है और युवक को मुक्का मारकर जमीन पर गिरा देता है. थोड़ी देर बाद युवक उठ जाता है और वहां से चला जाता है, आरोपी भी वहां से चले जाते हैं. हैरानी की बात है कि इस बीच कई लोग वहां मौजूद हैं, लेकिन कोई भी पुलिस को सूचना नहीं देता है.
इसे भी देखें: Delhi News: लड़की को अकेली देख मोबाइल छीनने आया शख्स, देखें VIDEO
नशे में था युवक-पुलिस
वहीं पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और कोई नशीला पदार्थ हाथ में लेकर खाने लगा था. तभी निहंग सिखों ने उसे रोका, जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ और एक अन्य युवक भी झगड़े में शामिल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. पुलिस ने बताया अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है.
इसे भी देखें: Delhi News: लड़की को अकेली देख मोबाइल छीनने आया शख्स, देखें VIDEO
रातभर पर पड़ा रहा युवक का शव
जिस शख्स की हत्या हुई उसका नाम हरमनजीत (Harmanjit) बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक घायल हालत में युवक का शव पूरी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा और जब पुलिस को सुबह इसकी सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. वहीं परिजनों का कहना है कि बुधवार शाम किसी का फोन आने के बाद वो घर से निकला था. वहीं बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई वहां शराब पीने या धूम्रपान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.