Bride Dance Viral Video: आपने डांस (Dance Video) के एक से बढ़कर एक वीडियो देखे होंगे.... और बात अगर शादी की हो तो कहने ही क्या! शादी में डांस के दिलचस्प वीडियो हम सभी देखते ही रहते हैं लेकिन अब एक नया वीडियो आया है और वो भी पाकिस्तान (Pakistan) से... पाकिस्तान में एक दुल्हन का अपनी शादी में किया गया डांस इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में पाकिस्तान की एक दुल्हन जलेबी बेबी गाने पर डांस कर रही है. गाने और पूरे सेटअप को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. दुल्हन डांस करती है और दूल्हा उसपर से नजरें हटा नहीं पाता है. दुल्हन की परफॉर्मेंस के दौरान वह मुस्कुराता ही रहता है...
ये भी देखें- Viral Video: जलते चूल्हे पर बैठे हैं बाबा, भक्तों को दे रहे आशीर्वाद...वीडियो देख रह जाएंगे दंग