आजकल ऑनलाइन सामान मंगाने का चलन तेजी से बढ़ चला है. इसी दौरान एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक युवक ने ट्विटर पर ब्लिंकइट ऑनलाइन शॉपिंग एप (Blinkit delivers) से सामान मंगवाने का अपना खराब अनुभव शेयर किया है.
दरअसल युवक ने जो ब्रेड के पैकेट मंगवाया उसके अंदर से जिंदा चूहा निकला है. घटना एक फरवरी की बताई जा रही है, जिसे नितन अरोड़ा नाम से यूजर ने 3 फरवरी को शेयर किया था. वहीं मामले पर हैरानी जताते हुए ट्विटर यूजर (Twitter) पूछ रहे हैं. कि पैकिंग के वक्त ये चूहा किसी को नहीं दिखा.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: हरिद्वार में बरातियों पर कहर बनकर चढ़ी कार, एक की मौत,31 लोग घायल