बिहार (Bihar) उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ( KK Pathak) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने जूनियर अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान बिहार के लोगों को गालियां (abused the people of Bihar) देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Metro: अब देश को मिलेगी 'वंदे मेट्रो ट्रेन'! जानें इसकी खासियत और जरूरत
दरअसल, के के पाठक बिहार की ट्रैफिक समस्या पर बात करते हुए इतना भड़क गए कि डिप्टी कलेक्टर तक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वीडियो में वो कहते हुए दिख रहे हैं कि यहां के लोग ना बाएं से चलते हैं और ना रेड लाइट पर हॉर्न बजाने से चूकते हैं. अब वीडियो वायरल होने के बाद BASA (Bihar Administrative Service Association) ने एतराज जताया है और उन पर कार्रवाई की मांग की है.