Viral Video: आमतौर पर किसी मंत्री का जिक्र होते ही उसका रसूख, काफिला, काफिले में बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां ही जेहन में आती हैं. मगर, बिहार (Bihar) के सारण जिले की गरखा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक (RJD MLA) और सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) की लग्जरी लाइफ से उलट एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में श्रम मंत्री खुद पैंट और टी-शर्ट पहनकर चारा काटते नजर आ रहे हैं.
क्या बोले श्रम संसाधन मंत्री?
बिहार सरकार के मंत्री का कहना है कि विधायक और मंत्री बनने से पहले उनकी पहचान मजदूर के बेटे के रूप में थी. राजद ने उनको मंत्री बनाकर सूबे में पहली बार किसी मजदूर के बेटे को मंत्री बनाया है. मंत्री सुरेंद्र राम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.