गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) की पत्नी रेशमा पटेल (Reshma Patel) को पता चला कि उनके पति किसी दूसरी महिला के साथ कमरे में बंद हैं तो पहुंच गई अपने लाव-लश्कर के साथ और रंगे हाथ पति को पकड़ लिया. फिर मौके पर जमकर झूमाझटकी हुई. सोलंकी की पत्नी रेशमा ने दूसरी महिला को एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया.
सोलंकी और रेशमा के बीच जारी है कानूनी लड़ाई
बता दें कि भरत सिंह सोलंकी और रेशमा के बीच काफी समय से कानूनी लड़ाई भी चल रही है. दोनों ने एक दूसरे को अखबार के जरिए कई बार नोटिस भी भेजे हैं. कुछ महीने पहले भरत सिंह सोलंकी पर पत्नी रेशमा ने घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था लेकिन रेशमा का कहना था कि वह भरत सिंह को तलाक नहीं देंगी.
ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद आजम-अखिलेश की हुई मुलाकात, अस्पताल में मिटी दूरी
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं भरत सिंह सोलंकी
मंगलवार को जब दूसरी महिला के साथ पति के होने का पता चला तो वो कैमरा लेकर मौके पर पहुंच गईं. बता दें कि भरत सिंह सोलकी पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं