Fatima Bhutto in Hindu Temple: पाकिस्तान (Pakistan) से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति (Pakistan Former President) जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) की पोती औऱ बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फातिमा भुट्टो न सिर्फ भगवान शिव के मंदिर का दर्शन कर रही हैं बल्कि शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया. दरअसल फातिमा भुट्टो शादी के बाद अपने पति ग्राहम के साथ कराची स्थित ऐतिहासिक महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी.
फातिमा ने मंदिर के अंदर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया
इस दौरान उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया. उनके मंदिर दौरे का पूरा वीडियो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि फातिमा पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी और मुर्तजा भुट्टो की बेटी हैं. फातिमा पेशे से लेखक और कॉलमनिस्ट हैं. वह 30 अप्रैल को ही शादी के बंधन में बंधी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फातिमा के पति ग्राहम ईसाई हैं और अमेरिकी नागरिक हैं.
भुट्टो परिवार का इतिहास
याद रहे कि जुल्फिकार अली भुट्टो को सैन्य तख्तापलट के बाद अप्रैल 1979 में तत्कालीन सैन्य तानाशाह जिया उल हक ने फांसी पर चढ़वा दिया था. जुल्फिकार की सबसे बड़ी बेटी बेनजीर भुट्टो की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी. सितंबर 1996 में क्लिफ्टन में बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की भी हत्या कर दी गई थी. मुर्तजा के छोटे भाई शाहनवाज भुट्टो 1985 में फ्रांस में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.