मुंह से कुछ न बोल सकने वाले पशु अगर किसी दर्द में हों, तो कई बार इंसान का दिल भी पिघल जाता है. थाईलैंड (Thiland) के नेशनल पार्क (National Park) में जब हाथी (Elephant) का छोटा बच्चा गड्ढे में गिरा तो न सिर्फ उसकी मां बेचैन हो गई बल्कि पार्क के अधिकारियों का दिल भी पसीज गया.
7 घंटे की मेहनत के बाद मिली सफलता
हाथी का यह बच्चा नेशनल पार्क में वह मेनहोल में जा गिरा था. डॉक्टरों और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को बचाया. पूरे 7 घंटे की मेहनत के बाद सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़ें: 'तीस्ता सीतलवाड़ ने अहमद पटेल से लिए 30 लाख रुपये' कांग्रेस पर बीजेपी के गंभीर आरोप
बूम लिफ्ट सहायता से किया गया रेस्क्यू
हालांकि, इस दौरान हाथी के बच्चे की मां भी मेनहोल में गिर गई थी. दोनों को बाहर निकालने के लिए बूम लिफ्ट सहित कई उपकरणों का इस्तेमाल किया गया और आखिरकार सफलता हाथ लगी. थाईलैंड के याई नेशलन पार्क में यह पूरा वाकया हुआ.
ये भी पढ़ें: Viral Video: सैनिक का पैर छूकर बच्ची ने दिखाया सम्मान- भावुक जवान ने लुटाया प्यार