भारत के मशहूर बिजनेसमैन और आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके शेयर किए गए वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इस बार भी उन्होंने मंडे मोटिवेशनल ट्वीट को रियल बर्ड्स आई व्यू के साथ पोस्ट किया. वीडियो क्लिप में, एक मिनी कैमरे को एक बाज पर लगाया हुआ देखा जा सकता है, जो आसमान की ऊंचाइयों में मजे से उड़ रहा है. वीडियो में ऊपर साफ नीला आसमान और नीचे अद्भुत हरियाली दिख रहा है, जो बाज की नजर से देखने से और भी शानदार लग रही है.
आनंद महिंद्रा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि इस शानदार पक्षी पर लगा एक मिनी-कैमरा हमें सचमुच विहंगम दृश्य देखने का मौका दे रहा है. उन्होंने लिखा, ''मुझे सप्ताह की शुरुआत हमेशा बड़ी तस्वीर के साथ शुरू करने की कोशिश करने में ये उपयोगी लगती है."आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: हिंदी बेल्ट में 'भारत जोड़ो यात्रा' की एंट्री, BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी