दिल्ली से सटे गुरुग्राम की सड़कों पर अनोखा नजारा देखने को मिला. अलादीन और उसके जादुई चिराग की कहानी तो हम सबने सुनी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुरुग्राम की सड़क पर कुछ वैसा ही अलादीन दिखाई दिया. हैरान करने वाली बात है ये है कि वह हवा में अपने जादुई कालीन पर उड़ता जा रहा था . आसपास कारों से गुजर रहे लोग इसे देखकर हैरान थे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि कि आखिर ये क्या है, सवाल ये है कि क्या सचमुच अलादीन अपने कालीन पर घूम रहा था?
ये भी पढ़े;चेन स्नेचिंग में एक महिला हुई घायल, वीडियो आया सामने
दरअसल, केविन कौल नाम के एक शख्स ने आम लोगों के साथ प्रैंक करने लिए अलादीन जैसे कपड़े पहने हुए थे और पहियों वाला कालीन लेकर सड़क पर चला जा रहा था. ये कालीन सड़क से थोड़ा ही ऊपर था ऐसे में पहियों का दिख पाना मुश्किल था और ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रहा हो. आपतो बता दें कि यह एक इलैक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड है और ध्यान से देखने पर मालूम पड़ता है कि वह ये सब कुछ हाथ में छुपे एक रिमोट से कर रहा है. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है और एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है