नोएडा (Noida) के बाद अब राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में भी एक हाउसिंग सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट (Security Guard Beaten in Gurugram) का मामला सामने आया है. यहां की एक पॉश सोसायटी (Gurugram posh society) के रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड और लिफ्ट मैन को गालियां देते हुए एक के बाद एक पांच थप्पड़ मारे. रेजिडेंट वरुण नाथ की गुंडागर्दी का ये पूरा मामला लिफ्ट के बाहर लगे CCTV में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
Viral Video: उफनती हुई नदी में जलती दिखी चिता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
ये पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर-50 स्थित निर्वाणा कंट्री के द क्लॉज एन (The Close N society) सोसायटी का है. जहां रेजिडेंट वरुण नाथ सोमवार की सुबह अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंस गए. वरुण ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड अशोक को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. आरोपी वरुण ने लिफ्ट ऑपरेटर के साथ भी मारपीट की. इस घटना को लेकर सोसायटी के सभी गार्ड एक हो गए और वरुण नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
PAKISTAN VIRAL VIDEO: हद करदी आपने! पाकिस्तानी रिपोर्टर ने बाढ़ के पानी में घुसकर की रिपोर्टिंग
नोएडा में भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले यूपी के नोएडा में गेट खोलने में देरी होने पर एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को गंदी-गंदी गाली दी थी और अभद्र व्यवहार किया था. महिला का गार्ड के साथ बदतमीजी करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें महिला नशे की हालत में गालियां देने के साथ-साथ मारपीट करने की कोशिश भी कर रही थी. इस मामले में नोएडा पुलिस ने वकील भव्य रॉय नाम की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था.