एक बच्चे (child) का वीडियो (Video) इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्चा बाढ़ की वजह से चंबल नदी (Chambal River) में फंस गया. इस दौरान उसके चारों ओर मगरमच्छ (crocodiles) थे, लेकिन बच्चे ने हार नहीं मानी. वो लगातार उनका निवाला बनने से बचता रहा. उसने जिंदगी और मौत की जंग में मगरमच्छों को मात दी. जब बच्चा बचने के लिए जी-जान से लगा था उसी दौरान वहां रेस्क्यू टीम (Rescue Team) पहुंची और उसने बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पुलिस ने काटा लाइनमैन का 6 हजार का चालान, तो बदले में काट दी थाने की बिजली
सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो @DrBhageerathIRS नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो में फाइटर बच्चे और रेस्क्यू टीम दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: पानी के सैलाब में फंसी गर्भवती की एम्बुलेंस, JCB ने बचाई जान