खबर की शुरुआत एक सवाल से...एक जींस पैंट (jeans pant) की कीमत कितनी हो सकती है? आम तौर पर आप कहेंगे ज्यादा से ज्यादा लाख दो लाख...लेकिन हम आपको जिस जींस के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत है- 94 लाख रुपये (94 Lakh Rupees Jeans).
आप ये जानकार और चौंक सकते हैं कि ये न तो गोल्ड से बनी है और ना ही इसमें हीरे-जवाहरात ही जड़े हैं...दरअसल इस जींस को सबसे स्पेशल बनाती है इसकी उम्र.
ये जींस दुनिया की सबसे पुरानी जींस (oldest jeans) है. ये जींस 1857 के तूफान में डूबे एक जहाज के ट्रंक में मिली है. जिसे अमेरिका (America) में हुई एक निलामी में किसी अनजान शख्स ने 1.14 लाख डॉलर यानी करीब 94.20 लाख रुपये में खरीदा है. 5 बटन वाली सफेद रंग की इस 'माइनर्स जींस' (Minors Jeans) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.