लुधियाना के रेलवे स्टेशन ( Ludhiana Railway Station) पर एक बुजुर्ग का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि पंजाब (Punjab) के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो नीचे ट्रेन की पटरी पर गिए गए.
इस दौरान ट्रेन की सात बोगियां गुजर गई. लोगों ने बुजुर्ग को बचाने के लिए ट्रेन (Train) रुकवाई. इसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया. अच्छी बात ये रही है कि उन्हें किसी तरह से गंभीर चोट नहीं आई और उनकी जान बच गई. ये घटना बुधवार की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का दावा, 21 विधायक हमारे संपर्क में, बोले-MVA छोड़ने को तैयार
85 साल के बुजुर्ग गुरजीत सिंह दिल्ली जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो रेल की पटरी पर जा गिरे. इसके बाद वहां हड़ंकप मच गया. ट्रेन को रोके जाने तक सात बोगियां उनके ऊपर से गुजर चुकी थी. प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में ये सारा वाकया कैद हो गया.