Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल (video viral) होते रहते हैं जो लोगों को खूब हंसाती और गुदगुदाती है. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें दो विदेशी इन्फ्लुएंसर्स (foreign influencers) 'नान' को लेकर हिंदी में बहस करते नज़र आ रहे हैं बहुत ज्यादा वायरल हो रही है और लोगों द्वारा पसंद की जा रही है.
अमेरिका के रहने वाले फेमस इंफ्लुएंसर ड्रू हिक्स और जापान की मेयो के बीच जापानी नान को लेकर हिंदी में किया गया कन्वर्सेशन लोगों को भा गया है.
बता दें, अमेरिकी इन्फ्लुएंसर ड्रू हिक्स जापान की मेयो के साथ एक रेस्त्रां में साथ बैठे हुए हैं और जापान की नान को लेकर मजाकिया अंदाज में बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बादल बरसा बिजुली गाने पर देखिये स्कूली बच्चे के शानदार डांस मूव्स
वीडियो में ड्रू हिक्स जापानी इन्फ्लुएंसर मेयो से पूछते हैं कि जापान का नान इतना बड़ा क्यों होता है. जिसके जवाब में मेयो कहती हैं कि उन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है. ड्रू हिक्स कहते हैं कि देखो यह नान तुम्हारे सिर से भी बड़ा है.
दोनों एन्फ्लूएंसर्स का आपस में हिंदी में बातचीत नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में ड्रू हिक्स जापान कि मेयो को दोनों हाथों से नान तोड़ने को लेकर टोकते भी हैं और कहते हैं कि रोटी एक हाथ से तोड़ कर खायी जाती है.
दोनों के इस वीडियो को @mayojapan नाम की आईडी से शेयर किया गया था. इस वीडियो पर अब तक 1M से ज्यादा views और 78.5k likes आ चुके हैं.