इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp ने आखिरकार ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने का अपडेट जारी कर दिया है. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने यूजर्स को 2 GB तक की फाइल्स को सीधा WhatsApp से ही भेजने का अपडेट दिया था.
ये भी देखें: Virus Alert: इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान; आ सकता है खतरनाक वायरस
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. 24 घंटे के भीतर सभी यूजर्स को अपडेट मिल जायेगा. अपडेट करने के बाद यूजर्स ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ पाएंगे. बता दें ये फीचर काफी समय से सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था. अब इसे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी देखें: Nothing Phone 1: इस तारीख को होगा लॉन्च; iPhone को देगा टक्कर?
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे यूजर्स गूगल ड्राइव के चैट बैकअप को भी एक्सपोर्ट कर सकेंगे. आसान भाषा में बताए तो यूजर्स किसी अन्य सर्वर या डिवाइस में अपने बैकअप को एक्सपोर्ट कर पाएंगे. ये फीचर अभी सिर्फ WhatsApp के बिज़नेस यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.