क्या आप भी मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप पर ढेरों अनचाहे स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? तो अब टेंशन की कोई बात नहीं है.मेटा की को कंपनी व्हाट्सएप अब स्पैम कॉल को कम करने के उद्देश्य से एक नया फीचर लाने जा रही है.
जिसके आने के बाद लोगों के लिए स्पैम या न्यूसैंस कॉल्स को म्यूट किया जा सकेगा.व्हाट्सऐप ने मंगलवार को एक नए फीचर Silence Unknown Callers का अनाउंसमेंट किया है.
ये भी देखें: फ्लिपकार्ट से बुक करने पर सैमसंग गैलेक्सी S22+ पर भारी छूट, जानिए कितना हो रहा है फायदा
जिसके बाद यूजर्स किसी अननोन नंबर से आने वाली इनकमिंग कॉल को ऑटोमैटिक तरीके से खुद म्यूट कर सकेंगे.लेकिन एनेबल होने पर, व्हाट्सऐप ऑडियो और विजिबल अननोन नंबरों से आने वाली सभी कॉल्स के संकेतों को साइलेंट कर देगा.
जिसके बाद भी कॉल लिस्ट पर नार्मल कॉल दिखाई देंगे और यूजर्स से कोई भी जरूरी कॉल मिस नहीं होगी.
व्हाट्सऐप (WhatsApp)की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, स्पैम कॉलर्स को साइलेंट करने के लिए ये फीचर लाया जा रहा है.व्हाट्सऐप ने अनाउंसमेंट किया है कि इंटरनेशनल स्पैम कॉल से निपटने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)
और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) सिस्टम का भी यूज किया जा रहा है. जिसकी वजह से 50 प्रतिशत तक स्पैम कॉल्स कम होने का अनुमान है.
इसके साथ ही नई सुविधा के साथ यूजर्स किसी भी स्पैम कॉल को कंपनी के एआई/एमएल फिल्टर द्वारा नहीं पकड़े जाने पर उसे साइलेंट कर सकता है.Silence Unknown Callers फीचर स्पैम, स्कैम और अननोन लोगों से बढ़ी हुई सेफ्टी के लिए
कॉल को ऑटोमैटिक तरीके से स्क्रीन करने में भी मदद करता है.
आपको बता दें कि स्पैम कॉल (WhatsApp spam calls) में तेजी की रिपोर्ट सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स को परेशान करती हैं.
जिसको देखते हुए 11 मई को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मंत्रालय इस मुद्दे पर व्हाट्सऐप को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में है.
ये भी देखें: भारत से आईफोन के निर्यात का नया रिकॉर्ड, एक महीने में 10,000 करोड़ के iPhone का एक्सपोर्ट