लम्बे इंतेज़ार के बाद आखिरकार WhatsApp ने यूजर्स के लिए कम्युनिटी फीचर (Community Feature) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस फीचर से ग्रुप पर सदस्यों की संख्या को 512 तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अब व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल को शेयर कर पाएंगे.
कैसे करें अपडेट?
यूजर्स को ऐप स्टोर या प्लेस्टोर पर जाकर WhatsApp को सर्च करना पड़ेगा। इसके बाद WhatsApp के सामने दिख रहे अपडेट के बटन को दबा दें. इसके बाद ऐप अपडेट हो जायेगा और यूजर्स इन नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
क्या है नया?
अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप में सदस्यों की संख्या 256 तक सीमित थी लेकिन अपडेट के बाद इसे दोगुना कर दिया गया है. यानि अब ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ पाएंगे.
इसके साथ ही पहले सिर्फ 40MB की फाइल्स को WhatsApp के जरिये भेजा जा सकता था जिसे बढ़ा कर 2 GB तक कर दिया गया है. इससे यूजर्स सीधे ही कोई भी फाइल्स WhatsApp से ही भेज पाएंगे. इससे पहले यूजर्स को थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे We Transfer का उपयोग करना पड़ता था.
WhatsApp का iPad वर्जन
जल्द ही व्हाट्सएप आईपैड वर्जन भी लॉन्च कर सकता है. इस वर्जन को मल्टी डिवाइस 2.0 पर देखा गया है. मल्टी-डिवाइस सपोर्ट यूजर्स को चार अलग-अलग उपकरणों से एक खाते में लॉग इन करने की अनुमति देता है, लेकिन व्हाट्सएप अभी भी उपयोगकर्ताओं को दो अलग-अलग फोन से एक ही खाते में लॉग इन करने की अनुमति नहीं देता है.
इमोजी रिएक्शन फीचर
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर हाल ही में इमोजी रिएक्शन फीचर के रोल आउट के बारे में भी बताया था. इस फीचर से यूजर्स किसी भी मैसेज पर इमोजी के साथ रियेक्ट कर सकते हैं.