लगभग हर हफ्ते खबर आ रही है कि WhatsApp किसी नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo की एक नयी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे WhatsApp मैसेज भेजने के लिए आपको नंबर सेव करने की जरूरत ही नहीं होगी.
ये भी देखें: Weekly Tech Update EP5: टेक जगत की Top 5 Updates
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर नए फीचर को देखा गया है। नए अपडेट के बाद यदि कोई व्हाट्सएप चैट में किसी का नंबर शेयर करता है तो उस पर टैप करके सीधे उसे मैसेज कर पाएंगे. इसके अलावा इसी अपडेट में WhatsApp स्पैम रोकने के लिए एक फीचर लाने जा रहा है.
आपको बता दें WhatsApp ने पहले ही मैसेज फॉरवर्डिंग को पांच कॉन्टेक्ट्स तक सीमित कर रखा है और अब इसे वह एक यूजर्स तक सीमित कर रहा है. इससे एक मैसेज को सिर्फ एक ग्रुप या एक कांटेक्ट को ही फॉरवर्ड कर पाएंगे.