WhatsApp आए दिन नए-नए अपडेट लाता रहता है. रिपोर्ट की मानें तो इस बार एडिट बटन पर काम कर रहा है. WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि WhatsApp एक टैग भी दिखायेगा जिससे पता लग सके कि मैसेज एडिट किया गया है या नहीं
ये भी देखें: Twitter Edit Button: आखिरकार आ गया ट्विटर में एडिट बटन; इस दिन होगा लॉन्च
बता दें अभी यूजर्स के पास अपनी गलती सुधारने के लिए केवल दो ही ऑप्शन मौजूद हैं. या तो मैसेज को कोट करके स्टार के साथ सही लिखकर भेजें या फिर गलत मैसेज को डिलीट करके उसे फिर से भेजें. इस फीचर के आ जाने से WhatsApp पर मैसेज को सीधा ही एडिट किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी.
गौरतलब है की WhatsApp नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है, लेकिन वे कब आएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. मैसेज के लिए एडिट फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा अपडेट के 2.22.2 0.12 वर्जन में देखा गया है. जल्दी यह फीचर iOS के बीटा वर्जन पर भी आ सकता है.
ये भी देखें: E-SIM: क्या होता है ई सिम? जानिये कैसे करता है काम
इसके अलावा, WhatsApp ने कुछ हफ्ते पहले ही प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर जोड़े हैं. अब मैसेज को डिलीट करने के लिए दो दिन तक का समय मिलता है और ग्रुप्स में 512 लोगों को ऐड किया जा सकता है. इसके अलावा WhatsApp से 2 GB तक की फाइल्स को भेजा जा सकता है.