WhatsApp Account Blocked: दुनिया (World) के सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप (WhatsApp Account) ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठाया है. व्हॉट्सएप ने मार्च में 47 लाख से अधिक इंडियन अकाउंट (Indian Whatsapp Account) को बैन कर दिया है. व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि मार्च, 2023 में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 47 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई गई है.
फरवरी में 45 लाख, जनवरी में 29 लाख अकाउंट हुए थे ब्लॉक
इसके पहले फरवरी में 45 लाख, जनवरी में 29 लाख, दिसंबर में 36 लाख और नवंबर, 2022 में 37 लाख खातों पर रोक लगाई गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक मार्च से लेकर 31 मार्च के दौरान कुल 47,15,906 खाते प्रतिबंधित किए गए. इनमें से 16,59,385 खाते व्हॉट्सएप ने उपयोगकर्ताओं से कोई शिकायत मिले बगैर बंद कर दिए.